तू जख्म है
कहते हैं प्यार और नफरत के दरमियान काफी कम फासला होता हैं और कब ये फासला नजदीकियों में बदल जाए इसका एहसास भी नही हो पाता। अतीत के पन्नो में सुलगती एक प्रेम कहानी जो न जाने कब का अपना दम तोड चुकी थी मगर उसकी एक चिंगारी अभी भी जल रही थी आरके के दिल में? और कब ये चिंगारी ज्वाला बन गई, इसका एहसास उसे खुद भी न हो सका। आरके जिसे पूरी दुनिया ब्लैक डेविल के नाम से जानती थी, काली दुनिया का बेताज बादशाह। अपने चेहरे के पीछे दो-दो मुखौटे छुपाए हुए अपनी नफरत और बदले की आग में जल रहा था। आरके किससे बदला लेना चाहता है? क्या आरके का प्यार मिलेगा उसे? जानने के लिए पढ़िए, "तूं जख्म है "

